स्वच्छ भारत ही सुस्थिर विकास के लिए आवश्यक :- मनोरमा उपाध्याय

( 3941 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Dec, 18 04:12

स्वच्छ भारत ही सुस्थिर विकास के लिए आवश्यक :- मनोरमा उपाध्याय शहर के एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’अ’ एवं ’ब’ के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवको ने शारीरिक सत्र में महाविद्यालय परिसर के अग्र भाग , आवासी कॉलोनी व छात्रावास के चारों और कंटिली झाडियॅा काट कर सफाई की गई। शिविर के बौद्विक सत्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो श्याम सुन्दर व्यास ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए मानव जीवन में श्रम की महता तथा सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य को सुरूचिपूर्वक करने पर बल दिया। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि महिला महाविद्यालय जोधपुर की प्राचार्या श्रमती मनोरमा उपाध्याय ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण में स्वंयसेवकों की सकि्रय भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्हे सूरूचि पूर्वक इन गतिविधियों से जुडने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.जे.के.पुरोहित ने जीवन में सकारात्मक भाव से आगे बढने एवं समाज, देश एवं जीव मात्र के प्रति दयालुता एवं भलाई की भावना रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्यता श्री के.आर.गर्ग, डॉ.अशोक तॅवर डॉ.एस.एस.मीणा ,प्रवीण कुमार चन्देल,शीशराम ,चन्द्रप्रकाश, वीरसिंह , उर्मिला फगेडिया, पुराराम ,नारायणदास प्रजापत ,विकास केवलिया,सुखसिंह,गगनजीत सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की संचालन इकाई ’अ’के प्रभारी श्री मेहराब खॉ ने किया एवं सभी अतिथियों का इकाई ’ब’ के प्रभारी श्री संजीव कुमार वर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.