एन.एस.एस के विशेष शिविर का शुभारम्भ

( 3423 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Dec, 18 10:12

एन.एस.एस के विशेष शिविर का शुभारम्भ जेसलमेर शहर के एस.बी.के. राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ’अ’ एवं ’ब’ के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बी.के.जी. पुरोहित ने विद्यार्थियो को सम्बोधित करते हुए मानव जीवन में श्रम की महता तथा सफलता प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य को सुरूचिपूर्वक करने पर बल दिया। उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के जीवनवृतान्त एवं गीता ज्ञान के माध्यम से विद्यार्थियों से कर्मप्रधान,सेवाभावी एवं आस्थावान बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ.जे.के.पुरोहित ने जीवन में सकारात्मक भाव से आगे बढने एवं समाज, देश एवं जीव मात्र के प्रति दयालुता एवं भलाई की भावना रखने पर बल दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्यता डॉ.अशोक तॅवर डॉ.एस.एस.मीणा ,प्रवीण कुमार चन्देल,शीशराम ,चन्द्रप्रकाश, वीरसिंह , उर्मिला फगेडिया, पुराराम ,नारायणदास प्रजापत ,विकास केवलिया,सुखसिंह,गगनजीत सिंह ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की संचालन इकाई ’अ’के प्रभारी श्री मेहराब खॉ ने किया एवं सभी अतिथियों का इकाई ’ब’ के प्रभारी श्री संजीव कुमार वर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.