दिव्यांगों नें गाये गीत, किये काव्यपाठ|

( 6160 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Dec, 18 05:12

हर बड़ी समस्या का समाधान बड़ा हो ये ज़रूरी नहीं - अमृता दूदिया

दिव्यांगों नें गाये गीत, किये काव्यपाठ| दिव्यांगों में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने के उद्देश्य शास्त्री नगर स्तिथ इंदिरा योग संसथान में कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया।
कार्यक्रम संयोजक भारत परयानी ने बताया कि नई दिल्ली स्थित दिव्यांगों के प्रति समर्पित संस्थान "इंक्लोव" एवं "पी आर वाले - पब्लिक रिलेशन्स सर्विसेज" के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए मीटअप की व्यवस्था की गयी| इंक्लोव संस्थान का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगों के लिए एक मंच उपलब्ध कराना है जहाँ ये एक दूसरे से मिल सके एवं संभावित जीवनसाथी का चुनाव कर सकें| इसमें एक मोटिवेशन सेशन का भी आयोजन किया गया जिसमे प्रेरणा एवं सशक्तिकरण विशेषज्ञ अमृता दूदिया ने छोटे छोटे उदाहरणों के माध्यम से सकारात्मक सोच, प्रेरणा, लक्ष्य निर्धारण, समस्या निवारण, निर्णय लेने तथा समय प्रबंधन जैसे व्यक्तिगत कौशल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया। कार्यक्रम का संचालन रुचिका गेरा नें किया ।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.