’एम्यूकॉन का आगाज ः देश-भर से ४०० चिकित्सक जुटेंगे‘

( 6691 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 11:12

’एम्यूकॉन का आगाज ः देश-भर से ४०० चिकित्सक जुटेंगे‘ शुक्रवार, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर एवं एसोसिएशन फॉर मेडिकल अपडेट्स (एम्यूकॉन-।डन्ब्व्छ) के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय द्वितीय राश्ट्रीय सम्मेलन १५ व १६ दिसंबर २०१८ को गीतांजली सभागार में आयोजित होगा। इस सम्मेलन का विशय ’आधुनिक चिकित्सा के प्रतिमान‘ है।
इस सम्मेलन के प्रथम दिन ’अनुसंधान और डेटा विष्लेशण के लिए सांख्यिकीय उपकरण का उपयोग‘ विशयक कार्यशाला गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के मेडिकल एज्यूकेषन यूनिट में आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन डॉ एफएस मेहता-डीन गीतांजली मेडिकल कॉलेज, डॉ सुनंदा गुप्ता-प्रोफेसर एवं हेड एनेस्थेसियोलोजी विभाग, डॉ आरके सोनी-प्रोफेसर सामुदायिक चिकित्सा दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लुधियाना एवं एम्यूकॉन के आयोजन सचिव डॉ आषीश षर्मा ने किया। इस कार्यषाला में डॉ मंजिंदर कौर-प्रोफेसर एवं हेड फिजियोलोजी जीएमसीएच, डॉ अरविन्द यादव-प्रोफेसर फार्माकोलॉजी जीएमसीएच, डॉ जेके सेठ-एसोसिएट प्रोफेसर सामुदायिक चिकित्सा एएमसीएमईटी मेडिकल कॉलेज अहमदाबाद एवं डॉ मनु षर्मा-एसोसिएट प्रोफेसर मनोचिकित्सा विभाग जीएमसीएच ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यषाला की कार्यकारी समिति में डॉ जितेंद्र जींगर, डॉ अपूर्वा षर्मा, डॉ सविता सचदेव, डॉ ललिता जींगर एवं डॉ हिमांषु पटेल शामिल थे। इस कार्यशाला में उत्तर पष्चिमी भारत के विभिन्न संस्थानों से स्नातकोत्तर छात्रों एवं संकाय ने भाग लिया।
आयोजन सचिव डॉ आशीश शर्मा ने बताया कि चिकित्सा क्षेत्र में स्टेम सेल प्रत्यारोपण, एलर्जी पर संगोश्ठी एवं इंटरनेट की लत जैसे विशयों पर विस्तार से चर्चा करने हेतु यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन के अन्तर्गत आगामी दो दिवसों में देशभर से आए ४०० से अधिक चिकित्सक चिकित्सा के नवीनतम तकनीकियों की जानकारी देगें एवं लगभग १०० शोध-पत्र एवं १०० पोस्टर प्रस्तुत किये जाएंगें। साथ ही पीजी स्टूडेंट्स के लिए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जो राश्ट्रीय स्तर पर होगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.