पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि २० दिसम्बर तक बढायी

( 6391 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 11:12

पानी के बिल जमा कराने की अंतिम तिथि २० दिसम्बर तक बढायी चित्तौडगढ स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर उपखण्ड सहायक अभियन्ता पियुष कुमार मोदी ने शहर के सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि वे अपने पानी के बिल की राशि/बकाया की राशि २० दिसम्बर, २०१८ तक जमा करा सकेंगे (पूर्व में निर्धारित अन्तिम दिनांक १५ दिसम्बर, २०१८ को २० दिसम्बर, २०१८ तक बढायी जाती है) पानी के बिल जमा कराने हेतु विभाग द्वारा पाडनपोल सहायक अभियन्ता कार्यालय में स्थाई रूप से ई-मित्र कियोस्क स्थापित होकर कार्यरत है। बकाया पानी के बिलों की वसूली हेतु विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर वसूली की कार्यवाही की जा रही है, जिसके तहत बिल जमा नही कराने पर जल सम्बन्ध विच्छेद की कार्यवाही की जा सकेगी। यदि किसी उपभोक्ता द्वारा बकाया राशि एकमूश्त जमा करायी जाती है, तो ब्याज एवं शास्ति में नियमानुसार छूट प्रदान की जा रही है। अतः बिल की राशि जमा कराकर एकमूश्त छूट राशि का लाभ लेवे यदि किसी उपभोक्ता का बिल प्राप्त नही हुआ है तो सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता (पाडनपोल, शास्त्रीनगर एवं प्रतापनगर) कार्यालय में संफ करे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.