दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ब्रह्मानंद शंखवाल्कर ने किया जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा

( 14470 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 11:12

दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी ब्रह्मानंद शंखवाल्कर ने किया  जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा उदयपुर। भारत के दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी और सेसा फुटबाल अकादमी के चीफ मेंटॉर ब्रह्मानंद शंखवाल्कर ने गोवा स्थित इस अकादमी के तकनीकी निदेशक एडवर्ड जुजु बैटली के साथ शुक्रवार को उदयपुर के जावर स्थित जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा किया। जिंक फुटबाल अकादमी के दौरे के दौरान ब्रह्मानंद और बैटली ने अकादमी के युवा फुटबालरों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया और बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस दौरान दोनों ने बच्चों को अच्छा फुटबाल खिलाड़ी बनने के लिए जरूरी विभिन्न गुणों के बारे में बताया।

पूर्व भारतीय कप्तान ने भारत में सबसे उन्नत तकनीक आधारित फुटबाल अकादमी शुरू करने के लिए हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की सराहना की। पूर्व कप्तान ने कहा कि इस अकादमी में देश की राष्ट्रीय टीम के लिए खिला$डी पैदा करने के सभी गुण और सुविधाएं मौजूद हैं। शंखवाल्कर ने कहा कि फीफा अंडर-17 विश्वकप और इंडियन सुपर लीग ने भारत में फुटबाल संस्कृति को बढ़ावा दिया है। इससे एक नए तरह की लहर आई है। बच्चे अब खेलों में अपना करियर बनाने के लिए उत्सुक हैं। ऐसे में वेदांता फुटबाल का बच्चों को बाहर की प्रतिस्पर्धी दुनिया से रूबरू कराने और समुदायों के बीच के फासले को कम करने का यह प्रयास काफी सराहनीय है। मैं जावर स्थिति आवासीय अकादमी की विश्वस्तरीय व्यवस्था को देखकर काफी खुश हूं। साथ ही साथ मैं राजस्थान में स्थापित 64 जिंक फुटबाल स्कूल्स को देखकर भी प्रफुल्लित हूं, जो इनमें शामिल खिलाडिय़ों को आगे ले जाने में मददगार होंगे।सेसा फुटबाल अकादमी के तकनीकी निदेशक स्पेनिश बैटली ने कहा कि ‘इस तरह की विश्वस्तरीय व्यवस्था भारतीय फुटबाल के विकास के लिए जरूरी है। जिंक फुटबाल को सेसा फुटबाल अकादमी के अपार अनुभव भारत में युवा और प्रतिभाशाली फुटबाल को बढ़ावा मिलेगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.