हिमपात और मैदानों में बारिश

( 3080 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 06:12

हिमपात और मैदानों में बारिश श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को ताजा हिमपात हुआ जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। घाटी और लद्दाख क्षेत्र के ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहा और पर्यटन के लिए मशहूर गुलमर्ग राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 9.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया, रात में काजीगुंड, कोकरनाग, पहलगाम और मुगल रोड जैसे घाटी के ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ। उन्होंने बताया, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर जवाहर सुरंग के पास सहित घाटी और जम्मू क्षेत्र के ऊंचे इलाकों में भी हिमपात की खबरें हैं। अधिकारियों ने बताया, हालांकि श्रीनगर सहित घाटी के मैदानी भागों में रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही, जो कुछ इलाकों में बृहस्पतिवार सुबह तक जारी रही।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.