शरणार्थी मसले पर मैक्सिको ने ट्रम्प से की बात

( 3906 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 06:12

शरणार्थी मसले पर मैक्सिको ने  ट्रम्प से की बात मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर ने शरणार्थी मसले पर अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प से बाचतीत की है। ओब्राडोर ने ट्वीट किया, आज मैंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्स से टेलीफोन पर बातचीत की। हमने शरणार्थी समले पर सौहार्दपूर्ण और गरिमापूर्ण तरीके से र्चचा की। इसके अलावा हमने मध्य अमेरिका और अपने देशों में विकास और नौकरियों के सृजन के लिए साझा कार्यक्रम लागू करने की संभावनाओं पर भी विस्तार से बात की।मैक्सिको के विदेश मंत्री मासेलो इब्रार्ड ने मंगलवार को कहा था कि देश के दक्षिणी क्षेत्रों के विकास पर पांच साल में करीब 30 अरब डॉलर का खर्च आएगा। इस क्षेत्र के विकास संबंधी कायरे से शरणार्थी समस्या के समाधान में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि मैक्सिको सरकार होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर की सरकारों के साथ मिल क्षेत्र के समेकित विकास के लिए एक कार्ययोजना तैयार करेगी। उल्लेखनीय है कि रोजगार और अच्छे जीवन की तलाश में लैटिन अमेरिकी देशों होंडुरास, ग्वाटेमाला और अल सल्वाडोर से मैक्सिको की दक्षिण सीमा से अमेरिका में प्रवेश करने वाले लोगों को लेकर दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी आ गयी थी। ट्रम्प के चुनावी मुद्दों में से एक मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनवाना भी था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.