सीमित ऊॅचाई के पुल के निर्माण कार्य के लिए यातायात प्रभावित

( 5299 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 04:12

सीमित ऊॅचाई के पुल के निर्माण कार्य के लिए यातायात प्रभावित रेलवे प्रशासन द्वारा बीकानेर मण्डल के भटिण्डा-सूरतगढ एवं श्रीगंगानगर- हनुमानगढ रेलखण्ड पर रोड अण्डर ब्रिज निर्माण मे आरसीसी बॉक्स लोन्चिग के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण इस खण्ड की रेल सेवाऐं प्रभावित रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार ब्लॉक कार्य के कारण इस रेल खण्ड पर संचालित निम्न रेल सेवाऐं प्रभावित रहेंगीः-
4- रद्द रेलसवाऐं
5- गाडी संख्या ५९७१२/५९७११, सूरतगढ-भटिण्डा-सूरतगढ सवारी गाडी दिनांक
१७.१२.१८ एवं २४.१२.१८ को रद्द रहेगी।
6- आंशिक रद्द रेलसवाऐं
7- गाडी संख्या १४६०१/०२, फिरोजपुर छावनी-हनुमानगढ- फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस दिनांक १७.१२.१८ एवं २४.१२.१८ को श्रीगंगानगर-हनुमानगढ-श्रीगंगानगर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी अर्थात् श्रीगंगानगर तक/से ही संचालित होगी।
8- रीशड्यूल रेलसेवाए
9- गाडी संख्या ५४७०१, भटिण्डा-लालगढ सवारी गाडी दिनांक १७.१२.१८ एवं २४.१२.१८ को भटिण्डा से ०१ घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।
10- गाडी संख्या ०४७६८, श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल दिनांक १७.१२.१८ एवं २४.१२.१८ को श्रीगंगानगर से ०२ घण्टे देरी से प्रस्थान करेगी।
11- गाडी संख्या ०४७७६, हनुमानगढ-सादुलपुर स्पेशल दिनांक १७.१२.१८ एवं २४.१२.१८ को हनुमानगढ से ०१ घण्टे ३० मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
12- गाडी संख्या ०४७७५, सादुलपुर-हनुमानगढ स्पेशल दिनांक १७.१२.१८ एवं २४.१२.१८ को सादुलपुर से ४५ मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
13- रेगुलेट रेलसेवाए
14- गाडी संख्या ५४७०२, लालगढ-आबोहर सवारी गाडी दिनांक १७.१२.१८ को सूरतगढ स्टेशन पर ०१ घण्टे एवं दिनांक २४.१२.१८ को सूरतगढ स्टेशन पर ३० मिनट का अतिरिक्त ठहरव करेगी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.