बांसवाड़ा पंचायत समिति के 21 ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई

( 5721 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 04:12

बांसवाड़ा पंचायत समिति के 21 ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई बांसवाड़ा / पंचायत समिति बांसवाडा में 21 ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्ध राजकार्य में ढ़िलाई बरतने पर नियम 17 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बांसवाड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी हनुवीर सिंह ने बताया कि आंबापुरा, बदरेलखुर्द, बरवालाराजिया, भापोर, बोरखाबर, बोरीया, चाचाकोटा, छापरिया, देवगढ़, झरनिया, झुपेल, कड़ेलिया, कटियोर, खेडावडलीपाडा, नवाखेडा, नल्दा, पाडीकला, सालिया, सामरिया, उपला घंटाला एवं वीरपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा प्रतिमाह 5 तारीख तक मासिक प्रगति प्रतिवेदन, राज्य वित्त आयोग पंचम, चौदहवे वित्त आयोग की अनुदान राशि के व्यय व निर्माण कार्यो की सूचना देने में लापरवाही बरतने पर इन ग्राम विकास अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की गयी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.