‘कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स’ ने किया जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा

( 8774 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Dec, 18 03:12

‘कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स’ ने किया जिंक फुटबाल अकादमी का दौरा उदयपुर। खेलों को सामाजिक उत्थान का माध्यम मानने वाला ‘बियॉन्ड स्पोर्ट ग्लोबल इम्पैक्ट ऑफ द इअर 2018’ अवार्ड से सम्मानित गैर लाभकारी संगठन ‘कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स’ इन दिनों उदयपुर के जावर स्थित जिंक फुटबाल अकादमी के दौरे पर है। ‘कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स’ का काम छह महाद्वीपों के 56 देशों में विस्तृत है। इस संगठन ने अपने शानदार काम से दुनिया भर के 1.6 करोड़ बच्चों के जीवन को प्रभावित किया है। ‘कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स’ प्रतिनिधिमंडल में एश्लिन हार्डी, मैकेंजी मीहान, मोरित्ज गुएटर्लर और जेसी डीलूजियो शामिल हैं और ये लोग जिंक फुटबाल प्रोग्राम से जुड़े विभिन्न साझीदारों के साथ मत साझा कर रहे हैं।
अपने क्षेत्र के इन चार दिग्गजों ने जावर स्थित एफपीएसी एरेना में इन्फॉमेर्टिव सेशन में हिस्सा लिया और जिंक फुटबाल के 60 कोचों के साथ अपने विचार साझा किए। इन लोगों ने लिंग विभेद, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य जैसे गम्भीर विषयों पर चर्चा की और समाज को बदलने के लिए तथा सामाजिक मूल्यों की स्थापना के लिए जरूरी कारक के रूप में फुटबाल के योगदान पर अपने विचार साझा किए।
एश्लिन के नेतृत्व में इस टीम ने इस बात पर चर्चा की कि कैसे फुटबाल समुदायों में सामाजिक बदलाव ला सकता है। इसकी शुरुआत हरे फुटबाल टर्फ पर मनोरंजक खेलों से हुई। ऐसा जिंक फुटबाल कोचों को खेल के पीछे छिपे सामाजिक संदेश से रूबरू कराने के लिए किया गया। कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स ने कोचों के लिए ‘सेल्फ डाइरेक्टेड लर्निंग ’ मेथोडोलॉजी की महत्ता पर बल दिया और कहा कि इस तरीके को युवा फुटबालरों के ट्रेनिंग सेशंस के दौरान आजमाया जा सकता है।
इस अवसर पर एश्लिन ने कहा कि जिंक फुटबाल का दौरा शानदार अनुभव रहा। इस प्रोग्राम का हिस्सा रहे कोचों के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव था। हम खेल को सामाजिक बदलाव के वाहन के रूप में उपयोग में लाना चाहते हैं और हम हमेशा इसी दिशा में सोचते हैं। बीते कुछ दिनों में हमने जो कुछ देखा है और महसूस किया है, वह काफी सकारात्मक है।
जिंक फुटबाल के प्रोजेक्ट हेड और दफुटबाललिंक के सीईओ चेतन मेहता ने कहा कि कोचेज एक्रॉस कॉन्टीनेंट्स खेलों को सामाजिक बदलाव से जोड़ते हुए दुनिया भर में शानदार काम कर रहे हैं। हम जिंक फुटबाल में इनकी मेजबानी करके गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य दुनिया के सबसे चहेते खेल के माध्यम से बच्चों, लोगों और समाज का उत्थान करना है। हमारे कोचों के लिए इस शानदार संगठन के लोगों से मिलना कभी न भूलने वाला अनुभव रहा। उन्होंने जाना कि कैसे खेल को सामाजिक बदलाव के हथियार के रूप में उपयोग में लाया जा सकता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.