’’नीड एण्ड इफेक्टिव इप्लीमेन्टेशन ऑफ एकेडमिक एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट इन यूनिवर्सिटिज‘‘ पर सेमीनार १५-१६ को

( 2509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 18 09:12

’’नीड एण्ड इफेक्टिव इप्लीमेन्टेशन ऑफ एकेडमिक एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट इन यूनिवर्सिटिज‘‘ पर सेमीनार १५-१६ को उदयपुर । राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय तथा नेक ( राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद ) के संयुक्त तत्वावधान में आगामी १५ व १६ दिसम्बर को दो दिवसीय ’’नीड एण्ड इफेक्टिव इप्लीमेन्टेशन ऑफ एकेडमिक एण्ड एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट इन यूनिवर्सिटिज‘‘ पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन प्रतापनगर स्थित कम्प्युटर विज्ञान सभागार में प्रातः १० बजे किया जायेगा। आयोजन सचिव डॉ. तरूण श्रीमाली ने बताया कि मुख्य अतिथि आईसीएआर के निदेशक प्रो. एन.एस. राठौड, अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत करेंगे जबकि कडी सर्व विश्वविद्यालय के प्रो. एन.एन. जानी होंगे। उक्त सेमीनार में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्ययन परिषद् से जूडे विषय से संबंधित विशेषज्ञ भाग लेंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.