1एमडीबी रिपोर्ट से छेड़छाड़ का केस चलेगा रजाक पर

( 3909 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 18 06:12

1एमडीबी रिपोर्ट से छेड़छाड़ का केस चलेगा रजाक पर मलयेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक के खिलाफ सरकारी निवेश कोष 1एमडीबी की ऑडिट रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा चलाया जाएगा। मलयेशिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।मलयेशिया भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि उसे देश के एटर्नी जनरल की ओर से नजीब और 1एमडीबी के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुल कांडा के खिलाफ क्वालालंपुर की एक अदालत में मुकदमा चलाने की मंजूरी मिल गई है। नजीब पर पद का दुरुपयोग कर 1एमडीबी की रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ करने और अरुल पर उनके सहयोग का आरोप है। अरुल ने 2015 में कर्ज के बोझ से दबे 1एमडीबी की स्थिति सुधारने के दायित्व के साथ पद भार संभाला था लेकिन देश में सरकार बदलने के बाद जून में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। नजीब पर फिलहाल 1एमडीबी से जुड़े 38 मामले चल रहे है हालांकि उन्होंने सभी आरोपों से इन्कार किया है।राष्ट्रीय ऑडिट विभाग के ऑडिटर जनरल मदीना मोहम्मद ने नवम्बर में दावा किया था कि नजीब के एक सहयोगी ने उनके कार्यालय को ऑडिट रिपोर्ट से एक पैराग्राफ हटाने का निर्देश दिया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.