थेरेसा ने सांसदों का मतदान स्थगित किया

( 4041 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 18 06:12

 थेरेसा ने सांसदों का मतदान स्थगित किया ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा में ने ब्रेक्जिट समझौते को लेकर मंगलवार को संसद में होने वाले मतदान को स्थगित कर दिया ताकि वह ब्रसेल्स जा सकें और समझौते में बदलाव करवा सकें। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने बताया, प्रधानमंत्री अपने ब्रेक्जिट समझौते पर सांसदों को 21 जनवरी से पहले मतदान करने देंगी। समर्थन की कमी होने की वजह से मतदान की तारीख पहले आगे बढ़ा दी गई थी।बीबीसी न्यूज ने सुश्री मे के हवाले से बताया, यदि सांसदों ने इस समझौते पर मतदान किया तो यह महत्वूपर्ण अंतर से नकार दिया जाएगा। उन्होंने हालांकि यूरोपीय संघ से उत्तरी आयरलैंड सीमा योजना पर ‘‘आश्वासन’ हासिल करने का विास भी व्यक्त किया। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कहा, बाकी 27 यूरोपीय देश इस समझौते पर ‘‘फिर से बातचीत’ नहीं करेंगे। ब्रिटेन की सरकार और ब्रसेल्स गत नवम्बर में ब्रेक्जिट समझौते के जिस मसौदे पर सहमत हुए थे, उसकी ब्रिटेन की सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों ही दलों ने कड़ी आलोचना की है। मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने इस समझौते को लेकर असहमति जताते हुए इस्तीफा दे दिया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.