कोहली शीर्ष पर बरकरार

( 4290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 18 06:12

कोहली शीर्ष पर बरकरार दुबई । भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की बल्लेबाजों की ताजा विश्व रैंकिंग में अपना नंबर एक स्थान बरकरार रखा है जबकि चेतेश्वर पुजारा शीर्ष पांच में शामिल हो गए हैं। जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे। पुजारा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच में 123 और 71 रन की पारियां खेली जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में जो रूट और डेविड वार्नर को पीछे छोड़कर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। वह तीसरे नंबर पर काबिज स्टीवन स्मिथ से 55 अंक पीछे हैं। कोहली बल्लेबाजों में शीर्ष पर बने हुए हैं लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तेजी से उनके करीब पहुंच रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन से विलियमसन ने 900 रेटिंग अंक हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले और दुनिया के 32वें बल्लेबाज बन गए हैं। विलियमसन को 37 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ वह स्मिथ को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए। उनके अब 913 अंक हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.