ईशांत जीत के बाद भी दुखी थे : विराट

( 5621 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 18 06:12

ईशांत जीत के बाद भी दुखी थे  : विराट एडिलेड । भारतीय क्रि केट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में जीत से जहां टीम खुशी मना रही थी वहीं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा व्यक्तिगत रूप से अपने प्रदर्शन को लेकर बहुत दुखी थे। भारत ने सोमवार को एडिलेड ओवल में पहला टेस्ट जीतने के साथ चार टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। आस्ट्रेलिया में पिछली कई सीरीज का अनुभव रखने वाले तेज गेंदबाज ईशांत का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। उन्होंने मैच में कुल 95 रन देकर तीन विकेट निकाले। हालांकि अहम मौके पर ‘‘नो बॉल’ ने भारतीय टीम को कुछ मुश्किल में डाल दिया तो वहीं ईशांत को भी परेशान किया।विराट ने मैच के बाद कहा, ‘‘ईशांत ने अहम मौके पर जो नो बॉल की जबकि वह खुद जानते थे कि एक गलती पूरा मैच बदल सकती थी और इसलिए वह काफी परेशान थे। ईशांत इस बात से सबसे अधिक दुखी हैं। हम सब जीत का जश्न मना रहे थे लेकिन वह खुद से बहुत नाराज थे।’ कप्तान ने कहा, ‘‘हमने जब ईशांत से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में हैं और ऐसे में जब टीम मुश्किल स्थिति में हो तो मैं इस तरह नो बॉल नहीं कर सकता हूं। सीरीज में इस तरह की चीजें पूरे मैच को प्रभावित कर सकती हैं।’दरअसल आस्ट्रेलिया के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ईशांत के ओवर में उन्होंने बेहतरीन इन ¨स्वगर डाली जो आरोन ¨फच के पैड पर लगी लेकिन रिव्यू में पता चला कि यह नो बॉल है। इसके बाद ईशांत ने 51वें ओवर में शॉन मार्श को एक और नो बॉल डाली जबकि उस मोड़ पर मैच काफी पेचीदा स्थिति में पहुंच गया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.