हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड

( 2154 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Dec, 18 06:12

हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल में हॉलैंड भुवनेश्वर । विश्व की चौथे नंबर की टीम हॉलैंड ने अपना तूफानी प्रदर्शन जारी रखते हुए कनाडा को मंगलवार को क्रॉस ओवर मैच में 5-0 से रौंद कर हॉकी विश्वकप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली जहां अब उसका मुकाबला मेजबान भारत से होग। भारतीय टीम अपने पूल सी में शीर्ष पर रहने के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी थी और अब 43 साल बाद खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए उसे 13 दिसम्बर को हॉलैंड की कड़ी चुनौती से जूझना होगा। उसी दिन जर्मनी और बेल्जियम का मुकाबला भी खेला जाएगा। इससे पहले 12 दिसम्बर को ओलंपिक चैंपियन अज्रेटीना और इंग्लैंड तथा विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया और फ्रांस के मुकाबले होंगे।बेल्जियम पूल सी में दूसरे स्थान पर रहा था जबकि पाकिस्तान की टीम पूल डी में तीसरे स्थान पर रही थी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.