एसपीएसयू कन्वोकेशन २०१८

( 2617 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 11:12

एसपीएसयू कन्वोकेशन २०१८ सर पदमपत सिघानिया युनिवरसिटी (एसपीएसयू), उदयपुर का ’’कनवोकेशन २०१८‘‘ वार्षिक प्रोग्राम रविवार, १६ दिसंबर को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। आयोजन के मुख्य अतिथि डॉन मैडिसन, क्यूरेटर ‘विशिष्ट प्रोफेसर, भौतिकी, मिसौरी विश्वविद्यालय-रोला, यूएसए होंगे।
कनवोकेशन २०१८ की अध्यक्षता सर पदमपत सिघानिया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्री बी के गोस्वामी करेंगे।
वर्ष २०१८ के स्नातक छात्रों को दो स्कूलों - इंजीनियरिग स्कूल और प्रबंधन स्कूल ऑफ स्कूल से स्नातक, परास्नातक और पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया जाएगा।
मैकेनिकल इंजीनियरिग में बैचलर डिग्री प्रोग्राम में दिव्यांश शर्मा को उस वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने के लिए अध्यक्ष के द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
अपने संबंधित विषयों में उच्चतम अंक हासिल करने के लिए राष्ट्रपति पदक, दिव्यांश शर्मा को मेकेनिकल इंजीनियरिग, सिविल इंजीनियरिग के लिए दीपक अग्रवाल, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिग के लिए अरुण अमिताभ दलावत, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए ताहा हुसैन अजीज और कंप्यूटर एप्लीकेशन के मास्टर के लिए राजेंद्र कुमार फुलवारी से सम्मानित किया जाएगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.