15.7 फीसद बढ़ा प्रत्यक्ष कर संग्रह

( 2180 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 07:12

15.7 फीसद बढ़ा प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवम्बर अवधि में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह 15.7 फीसद बढ़कर 6.75 लाख करोड़ रपए रहा। वित्त मंत्रालय ने चालू वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1.23 लाख करोड़ रपए का रिफंड किया गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में जारी किए गए रिफंड से 20.8 फीसद अधिक है।उन्होंने कहा, ‘‘आरंभिक आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवम्बर अवधि में सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 15.7 फीसद बढ़कर 6.75 लाख करोड़ रपए रहा।’ उल्लेखनीय है कि 2018-19 के बजट में 11.50 लाख करोड़ रपए के प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य रखा गया है। अभी तक का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल बजट अनुमान के 48 फीसद के बराबर है। समीक्षावधि में कारपोरेट आयकर और निजी आयकर का सकल संग्रह क्रमश: 17.7 फीसद और 18.3 फीसद बढ़ा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.