सूखे का आकलन हो रहा छह राज्यों में

( 2616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 07:12

सूखे का आकलन हो रहा छह राज्यों में नई दिल्ली । कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, झारखंड और ओडिशा जैसे छह राज्यों में सूखे की स्थिति का आकलन करने के लिए केंद्र सरकार के कुछ दलों को भेजा गया है।इन छह राज्यों और कर्नाटक सरकार ने खरीफ (गर्मी) 2018 सत्र के लिए सूखा होने की घोषणा की है। ओडिशा को छोड़कर, अन्य राज्यों ने केंद्र सरकार से धन लेने के लिए एक मांग पत्र प्रस्तुत किया है। अधिकारी ने बताया, ‘‘अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीमों (आईएमसीटी) को छह राज्यों में नियुक्त किया गया है। एक टीम पहले से ही कर्नाटक गई है और अपनी रिपोर्ट जमा करा दी है। अन्य टीमें रिपोर्ट जमा कराने की प्रक्रिया में हैं।’ रिपोर्ट सबसे पहले कृषि सचिव की अध्यक्षता वाली उप-समिति द्वारा जांची जाती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.