बांग्लादेश में 30 दिसम्बर को चुनाव

( 1954 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 06:12

बांग्लादेश में 30 दिसम्बर को चुनाव ढाका । बांग्लादेश में 30 दिसम्बर को होने वाले आम चुनावों के लिये राजनीतिक दल मंगलवार से प्रचार अभियान शुरू करेंगे। मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) को चुनावों से पूर्व बड़ा झटका लगा है क्योंकि भ्रष्टाचार के मामले में उसकी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया जेल में बंद हैं।निर्वाचन आयोग (ईसी) के सोमवार शाम तक चुनाव चिह्नों के आवंटन का काम पूरा कर लेने की उम्मीद है। आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, चुनाव चिह्न वितरित किए जा रहे हैं जिससे उम्मीदवार और उनके समर्थक कल से 28 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक चुनाव प्रचार कर सकें। आयोग ने प्रचार के लिए 28 दिसम्बर तक की समयसीमा तय की है। उन्होंने कहा कि आयोग ने इसके साथ ही कार्यकारी मजिस्ट्रेटों और कानूनी एजेंसियों को यह निर्देश दिया है कि वे प्रचार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिये सतर्क रहें और बाद में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए सेना की भी तैनाती की जाएगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.