बदल सकता है ब्रिटेन ब्रेक्जिट का अपना फैसला

( 2208 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 06:12

बदल सकता है ब्रिटेन ब्रेक्जिट का अपना फैसला लंदन । यूरोपीय अदालत ने फैसला दिया है कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ के अन्य 27 सदस्य देशों की अनुमति के बिना इस संघ से बाहर निकले के अपने फैसले को वापस ले सकता है। इसके लिए उसे संघ की सदस्यता शतरें में किसी तरह के फेरबदल करने की आवश्यकता नहीं होगी।बीबीसी के अनुसार कोर्ट का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब मंगलवार को ब्रेजिक्ट के मुद्दे पर संसद में मतदान होने वाला है। ब्रेजिक्ट के विरोधी खेमे के राजनेताओं के एक दल ने सुझाव दिया था कि ब्रिटेन को ब्रेक्जिट पर एकतरफा रोक लगाने का अधिकार होना चाहिए जिसका सरकार और यूरोपीय संघ ने विरोध किया था। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार रात संसद में इस मसले पर विरोध में मत पड़ेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.