सीपीईसी नेट व्यापक बनाने के लिए सहमत हैं पाकिस्तान और चीन

( 5108 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 06:12

 सीपीईसी नेट व्यापक बनाने के लिए सहमत हैं पाकिस्तान और चीन इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को चीन को आश्वस्त किया कि अरबों डॉलर की सीपीईसी ‘राष्ट्रीय प्राथमिकता’ है और दोनों देशों के शीर्ष राजनयिक इन विकास परियोजनाओं का नये क्षेत्रों तक विस्तार करने पर सहमत हुए। दोनों सहयोगी देशों के बीच राजनीतिक संवाद के पहले दौर के दौरान पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जांजुआ ने यात्रा पर आये चीन के उपविदेश मंत्री कोंग शुआनयू से कहा कि पाकिस्तान सीपीईसी परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए कटिबद्ध है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.