भारत ने रचा इतिहास

( 5056 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 06:12

भारत ने रचा इतिहास एडिलेड । भारत ने पांचवें दिन आस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों के पराक्रम के बावजूद सोमवार को यहां पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। यह पहला अवसर है जबकि भारत ने आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज का पहला टेस्ट जीता। आस्ट्रेलिया 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 291 रन तक ही पहुंच पाया। आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय चार विकेट पर 84 रन था और भारत की जीत चौथे दिन ही तय लग रही थी लेकिन इसके बाद अगले पांच विकेट के लिए 31, 41, 31, 41, 31 के अनुक्रम और आखिरी विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी निभाई गई जिससे भारत की जीत का इंतजार बढा। भारत की यह आस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल में दूसरी जीत है। इस मैदान पर भारतीय टीम ने इससे पहले 2003 में जीत दर्ज की थी। भारत ने दस वर्ष बाद आस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराया। भारत की जीत के नायक निश्चित तौर पर चेतेश्वर पुजारा रहे जिन्होंने 123 और 71 रन की दो बेहतरीन पारियां खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट 41 रन पर गंवा दिए और यह पहला अवसर है जबकि वह चोटी के चार विकेट 50 रन के अंदर गंवाने के बावजूद मैच जीतने में सफल रहा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.