विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की ऋषभ पंत ने

( 2988 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 05:12

विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की ऋषभ पंत ने एडिलेड । भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट क्रि केट मैच में 11 कैच लेकर किसी एक मैच में सर्वाधिक शिकार करने के विश्व रिकार्ड की बराबरी की। अपना छठा टेस्ट मैच खेल रहे पंत ने पहली पारी में छह कैच लिए थे। उन्होंने दूसरी पारी में मिशेल स्टार्क का कैच लेकर इस टेस्ट में अपने कुल कैच की संख्या को 11 पर पहुंचाकर जैक रसेल (इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहांसबर्ग 1995) और एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, जोहांसबर्ग 2013) के रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत की तरफ से इससे पहले एक मैच में सर्वाधिक शिकार का रिकॉर्ड रिद्धिमान साहा के नाम पर था जिन्होंने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में दस कैच लिए थे। बाब टेलर और एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर भी एक मैच में दस कैच का रिकॉर्ड है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शिकार का भारतीय रिकॉर्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था। उन्होंने 2014 में मेलबर्न में नौ कैच लिए थे। पंत के नाम पर अपने पदार्पण टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच कैच लेने का भारतीय रिकॉर्ड भी है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.