सक्का ने हाॅकी मेन्स वर्ल्ड कप की 3 मिमी की प्रतिकृति बनाई

( 2589 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Dec, 18 05:12

सक्का ने हाॅकी मेन्स वर्ल्ड कप की 3 मिमी की प्रतिकृति बनाई उदयपुर| ओडिशा में चल रहे विश्वकप हाॅकी के मद्देनजर उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने सूक्ष्मदर्शी लेंस की मदद से देखी जाने वाली 3 मिमी उंचाई एवं 100 मिलीग्राम वजन की विश्व कप की सोने की हूबहू प्रतिकृति बनाई है।



सक्का ने बताया कि इस कलाकृति की उंचाई 3 मिमी, पृथ्वी 2 मिमी, हाॅकी बाॅल 1 मिमी तथा हाॅकी 2 मिमी सहित कुल वजन 100 मिलीग्राम है। प्रतिकृति को शहर के फतहसागर, दूध तलाई, मोती मगरी, सुखाड़िया सर्कल, सहेलियो की बाड़ी आदि पर्यटक स्थलों पर प्रदर्शित किया गया जहां पर्यटको एवं आम जनता ने इसकी प्रशंसा की है।




साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.