सुहानी सर्दी आंदोलन-4 का शुभारम्भ बुधवार को

( 8844 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 18 14:12

सुहानी सर्दी आंदोलन-4 का शुभारम्भ बुधवार को
उदयपुर । सुहानी सर्दी आन्दोलन-4 का शुभारम्भ दिनांक 12.12.2018 बुधवार को किया जाएगा। जिसका शुभारम्भ स्थल गांधीनगर पार्क, अम्बामाता स्थित मास्टर किशनलाल वर्मा प्राथमिक विद्यालय रहेगा। सुहानी सर्दी आंदोलन-4 के तहत् जिलें के आदिवासी क्षेत्रें में सरकारी विद्यालय के पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक के छात्रें को सर्दी से बचाने के लिए 10000 नये स्वेटर का निःशुल्क वितरण किया जाएगा । पिछलें 4 वर्षो से संचालित सुहानी सर्दी आंदोलन के तहत देशभर में 40000 नये स्वेटर वितरित किये जा चुके हैं। सुहानी सर्दी आंदोलन के तहत प्रदेशभर के विद्यार्थियों को लाभ पहुँचा चुके हैं। सुहानी सर्दी आंदोलन के प्रणेता नमो विचार मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण रतलिया ने बताया कि उदयपुर के आदिवासी क्षेत्रें में हर वर्ष कई मौत होती हैं, इसकों ध्यान में रखते हुए मंच के युवाओं ने सुहानी सर्दी आंदोलन नामक एक मुहिम चलाई, जिसमें हर व८ार् 10000 विद्यार्थियों को नये स्वेटर वितरित किये जाते हैं। पिछले 3 व८ाोर्ं में सरकारी विद्यालय की बालिकाओं को 40000 स्वेटर का वितरण किया जा चुका हैं, एवं अब तक 70000 से अधिक पुराने गर्म कपडे वितरित किए जा चुके हैं। सुहानी सर्दी आंदोलन-4 के तहत् गत दिनों 4 नवम्बर 2018 को 1 लाख पुराने गर्म कपडे एकत्र्ति कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। रतलिया का एकमात्र् लक्ष्य हैं कि सर्दी में किसी भी विद्यार्थी की सर्दी से मौत ना हों।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.