अवैध जिओ टावर को हटाने के लिए दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट

( 4355 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 18 06:12

प्रभात कुमार सिंघल

अवैध जिओ टावर को हटाने के लिए  दर्ज कराई थाने में रिपोर्ट राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों द्वारा रविवार को कुनाडी थाने में मकान नंबर एक F 12 में लगाया जा रहे जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड के द्वारा अवैध टावर को हटाने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई गई। स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया की उक्त टावर की स्वीकृति नगर निगम कोटा द्वारा अनाधिकृत रूप से राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आवासन मंडल कोटा क्षेत्राधिकार में दी गई है जो अवैध है। निवासियों द्वारा उक्त टावर को हटाने की मांग की गई है।
उल्लेखनीय है कि कल इस संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिस में उक्त टावर को हटाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया की दिनांक 9 12 18 को कुन्हाड़ी थाने में एफ आई आर दर्ज कराई जाने का निर्णय लिया गया था। सोमवार 10दिसम्बर को जिला कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम एवं उपायुक्त राजस्थान हाउसिंग बोर्ड को ज्ञापन दिया जाएगा एवम मोबाइल टावर को रोकने के लिए कार्यवाही नहीं हुई तो माननीय न्यायाल की शरण मे जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.