भव्य प्रभात फेरी के साथ मनाया राधा माधव मंदिर का 7 वां स्थापना दिवस

( 18140 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 18 06:12

डॉ. प्रभात कुमार सिंघल

भव्य प्रभात फेरी के साथ मनाया राधा माधव मंदिर का 7 वां स्थापना दिवस कोटा के श्री राधा माधव मंदिर कुन्हाड़ी का सांतवां स्थापना दिवस रविवार को ठाकुर जी की सवारी निकाल कर विशाल प्रभात फेरी के साथ मनाया गया। समारोह का आयोजन श्री राधा माधव मंदिर सेवा समिति द्वरा किया गया।
आज प्रातः 6 बजे आयोजित भव्य प्रभात फेरी में एलन केरियर के निदेशक गोविंद माहेश्वरी भी पूरे भक्ति भाव से शामिल हुए और मीठी वाणी में भजन गाते हुए साथ चले। इसमें बड़ी संख्या में महिला - पुरुष श्रद्धा भाव के साथ ढोल मजीरों के साथ कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ हो कर रिद्धि सिद्धि नगर, चंचल विहार, हाउसिंग बोर्ड,बिजासन माता जी मंदिर, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए वापस राधा माधव मंदिर पर पहुँची।
मंदिर पर पहुँचकर सभीने राधा-माधव की भक्ति भाव से आरती की एवम प्रसाद विरतण किया गया। स्थापना दिवस के उपलक्ष में सोमवार 10 दिसम्बर को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सकतपुर में बालिकाओं को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आजोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 7 वर्ष पूर्व मंदिर की स्थापना आज के दिन जनसहयोग से राधा- कृष्ण, राम दरबार , शिव परिवार ,हनुमान जी एवम गणेश जी की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा के साथ की गई थी। मंदिर में प्रति वर्ष जन्माष्टमी, दीपावली पर अन्नकूट,शिवरात्रि, डोल ग्यारस आदि पर्व भक्ति भावना के साथ मनाये जाते हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.