मतगणना की तैयारियों के लेकर दिए निर्देश

( 10171 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Dec, 18 06:12

मतगणना की तैयारियों के लेकर दिए निर्देश उदयपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी बिष्णुचरण मल्लिक ने रविवार को सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कला महाविद्यालय में बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप,नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, यूआईटी सचिव उज्ज्वल राठौड़, कार्मिक प्रकोष्ठ प्रभारी कमर चौधरी, सभी विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी एवं सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों सहित मतगणना से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री मल्लिक ने मतगणना दिवस पर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना एजेंट, प्रत्याशियों का प्रवेश, स्टाफ व मीडिया का प्रवेश, पोस्टल बैलेट, परिणामों की घोषणा, बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुरुप ही करवाई जाए। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। परिणामों के तुरंत प्रसारण एवं परिणाम पश्चात ईवीएम-वीवीपेट को 45 दिन तक स्ट्रॉंग रुम में सुरक्षित रखने को लेकर भी जरुरी निर्देश दिए।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.