भारत को मिली 166 रन की मजबूत बढ़त

( 2854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 11:12

भारत को मिली 166 रन की मजबूत बढ़त एडीलेड। कप्तान विराट कोहली के एक बार फिर जल्दी आउट होने के बावजूद पहली पारी के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा की मजबूत पारी के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को कुल 166 रन की बढत बना ली। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 151 रन बना लिये थे। इससे पहले भारत के पहली पारी के 250 रन के जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 235 रन पर आउट हो गई थी। पुजारा 40 और अजिंक्य रहाणे एक रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली और पुजारा ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की। स्पिनर नाथन लियोन ने कोहली को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। कोहली ने 104 गेंदों का सामना करके 34 रन बनाये।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.