न्यूनतम 1.47 % एवम अधिकतम 96.03 % ममतदान

( 5860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 11:12

कोटा में 74.76 % ममतदान ,सर्वाधिक रामगंजमंडी में सर्वाधिक 78.02 % मतदान

न्यूनतम 1.47 % एवम अधिकतम 96.03 % ममतदान कोटा(डॉ. प्रभात कुमार सिंघल)| कोटा ज़िले में 15 वीं विधानसभा के लिए 6 विधानसभा क्षेत्रों में 74.76 प्रतिशत ममतदान हुआ । रामगंजमंडी में सर्वाधिक 78.02 प्रतिशत ममतदान हुआ। ज़िले में न्यूनतम ममतदान पीपल्दा के एक मतदान केन्द्र पर 1.77 % एवम सर्वाधिक ममतदान लाडपुरा के एक मतदान केंद्र पर 96.03 % हुआ। सर्वाधिक 1लाख 3 हज़ार 914 पुरुष एवम 93 हज़ार 134 महिलाओं ने लाडपुरा में मतदान किया। ज़िले में 2 ट्रासजेडर ने भी ममतदान में भाग लिया। ज़िले में कुल 5 लाख 35 हज़ार 083 पुरुष एवम 4 लाख 78 हज़ार 572 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 10 लाख 13 हज़ार 657 मतदाताओं में वोट डाले जबकि कुल मतदाता 13.55 लाख 946 थे। ज़िले में पुरूष मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 76.22, महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 73.19 तथा ट्रांसजेण्डर मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत 28.57 रहा।
ज़िले की विधानसभा क्षेत्र पीपल्दा में कुल 1 लाख 97 हजार 652 मतदाताओं में से 1 लाख 43 हजार 139 मतदाताओं ने वोट डाले जिनमें 75 हजार 960 पुरूष तथा 67 हजार 179 महिला ने मतदान किइस यहां मतदान प्रतिशत 72.42 रहा। सांगोद में कुल 1 लाख 98 हजार 331 मतदाताओं में से 1 लाख 53 हजार 817 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 81 हजार 801 पुरूष तथा 72 हजार 15 महिला मतदाता तथा 1 ट्रांसजेंडर शामिल हैं।यहाँ मतदान प्रतिशत 77.56 रहा।
कोटा उत्तर में कुल 2 लाख 38 हजार 580 मतदाताओं में से 1 लाख 75 हजार 900 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 91 हजार 718 पुरूष तथा 84 हजार 182 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान का प्रतिशत 73.73 रहा। कोटा दक्षिण में कुल 2 लाख 35 हजार 627 मतदाताओं में से 1 लाख 68 हजार 174 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 88 हजार 61 पुरूष तथा 80 हजार 113 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान प्रतिशत 71.37 रहा।
विधानसभा लाडपुरा में कुल 2 लाख 60 हजार 700 मतदाताओं में से 1 लाख 97 हजार 48 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 1 लाख 3 हजार 914 पुरूष तथा 93 हजार 134 महिला मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान प्रतिशत 75.58 रहा। रामगंजमंडी में कुल 2 लाख 25 हजार 56 मतदाताओं में से 1 लाख 75 हजार 579 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया जिनमें 93 हजार 629 पुरूष तथा 81 हजार 949 महिला एवं 1 ट्रांसजेण्डर मतदाता शामिल हैं। यहां मतदान का प्रतिशत 78.02 रहा।
ममतदान के प्रति युवाओं, महिलाओं,पुरुषों, दिव्यांगों,बुजुर्गो में अपार उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लग गई।कुछ मतदान केंद्रों पर देर शाम 8 बजे तक मतदान कराया गया।

ईवीएम सुरक्षित,मतगणना 11 को
देर रात तक कोटा के जेडीबी कन्या महाविद्यालय में ईवीएम को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख सील किया गया एवम सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया गया है। यहीं पर 11 दिसम्बर को प्रातः 8.00 बजे से मतगणना की जाएगी और ईवीएम में बंद प्रत्यशियों का भाग्य खुलेगा। प्रसासन ने शांतिपूर्ण मतगणना के अचूक सुरक्षा प्रबंध किए गए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.