गुणवत्ता के साथ नहीं होगा समझौता-नितिन गडकरी

( 5151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

गुणवत्ता के साथ नहीं होगा समझौता-नितिन गडकरी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़कों की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करने पर बल देते हुए कहा कि सड़क खराब निकलने पर वह ठेकदारों पर बुलडोजर चलवा देंगे।गडकरी ने यहां बृहस्पतिवार को एक पुस्तक विमोचन समारोह में बात कही। गडकरी की यह टिप्पणी सड़क गुणवत्ता पर टिप्पणी उच्चतम न्यायालय की चिंताओं के बाद आई है। न्यायालय ने कहा था कि सड़क दुर्घटनाओं में देश में 14,000 से ज्यादा मौतें सड़कों पर गड्ढे के कारण होती हैं। यह आतंकी हमलों में मारे गये लोगों की संख्या से अधिक है। सड़क पर गड्ढों के कारण इस कदर लोगों की मौत ‘‘स्वीकार्य’ नहीं है। यह पुस्तक भारत की प्रगति के बारे में है इसका शीर्षक है ‘‘इंडिया इंस्पायर्स : रीडिफाइ¨नग द पालिटिक्स आफ डिलीवरेंस’ इसके लेखक एक राजनीतिक कार्यकर्ता तुहिन ए. सिन्हा हैं।केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने कई बड़े ठेकेदारों से कहा कि यदि उनके द्वारा बनाई गई सड़कों की गुणवत्ता खराब निकली तो मैं उन्हें बुलडोजर के नीचे डलवा दूंगा।’ गडकरी ने कहा कि मेरे मंत्रालय ने पिछले साढ़े चार साल में 10,000 अरब रपए के सड़क निर्माण के ठेके दिए हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.