भारत से शुरू की दो विमान सेवाएं

( 4345 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

भारत से शुरू की  दो विमान सेवाएं अंतरराष्ट्रीय विमानन दिवस पर शुक्रवार को दो विमान सेवा कंपनियों एयर इटली और आइसलैंड की वॉउ एयर ने भारत से अपनी सेवाएं शुरू कीं। दोनों एयरलाइंस ने अलग-अलग प्रेस वार्ताओं में इसकी घोषणा की।एयर इटली के मुख्य परिचालन अधिकारी रोजन दिमित्रोव ने बताया कि शुक्रवार से दिल्ली से मिलान के लिए सेवा शुरू की गई है और अगले सप्ताह मुंबई से मिलान के लिए वह अपनी सेवाएं शुरू करेगी। दोनों शहरों से सप्ताह में तीन-तीन दिन सेवा शुरू की गई है। इसके अलावा कंपनी अपने यात्रियों को दिल्ली और मुंबई से भारत के अन्य शहरों की यात्रा सुलभ कराने के लिए विस्तारा के साथ कोडशेयर की बात कर रही है जिस पर अंतिम समझौता होने की पूरी उम्मीद है।श्री दिमित्रोव ने कहा कि भारत इटली का पांचवां सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है तथा वहां दो लाख भारतीय रहते हैं। भारत लगातार बढ़ रहा बाजार है। यहां हमारे पर विकास का अवसर है।’ उन्होंने कहा कि एक्यूए होलिं्डग की 51 प्रतिशत और कतर एयरवेज की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एयर इटली पूर्ण सेवा एयरलाइंस है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.