ऊंची छलांग लगाई सेंसेक्स ने

( 3503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

 ऊंची छलांग लगाई सेंसेक्स ने नियंतण्र बाजारों में सकारात्मक रुख, कच्चे तेल के दाम में कमी और कोटक बैंक के शेयरों में उछाल के चलते स्थानीय शेयर बाजारों में तीन दिन से जारी गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया और प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार को 361.12 अंक चढ़कर 35,673.25 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 92.55 अंक की तेजी देखी गई और वह 10,693.70 अंक पर बंद हुआ। हालांकि दोनों सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले इस हफ्ते गिरावट के साथ बंद हुए। इस सप्ताह सेंसेक्स में 521.05 अंक यानी 1.43 प्रतिशत और निफ्टी 183.05 अक यानी 1.68 प्रतिशत टूटकर बंद हुए।दोनों शेयर बाजारों में कोटक म¨हद्रा बैंक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी दर्ज की गई और वह करीब नौ प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। वारेन बफे की अगुवाई वाली बर्कशायर हैथवे इंक. की निजी बैंक में निवेश की योजना से जुड़ी खबरों के बीच बैंक के शेयरों में यह उछाल देखने को मिली। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक बर्कशायर हैथवे प्रवर्तक की हिस्सेदारी खरीदकर या वरीयता के आधार पर आवंटन के जरिए चार अरब डालर से छह अरब डालर का निवेश कर सकती है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.