अच्छे दिन आना तो अभी बाकी-सुरेश प्रभु

( 8290 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

 अच्छे दिन आना तो अभी बाकी-सुरेश प्रभु वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को भारत की आर्थिक वृद्धि के आगे के सफर को लेकर वह आशांवित है। उन्होंने कहा कि बुरा दौर गुजर चुका है और अब तक का सबसे अच्छा दौर आना बाकी है।प्रभु ने गोवा में उद्यम पूंजी पर एक नियंतण्र सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। इसमें 100 से अधिक निवेशकों से भाग ले रहे हैं। प्रभु ने निवेशकों को भारत में पूंजी लगाने को आमंत्रित करते हुए कहा, ‘‘मौजूदा समय में भारत जैसा रोमांचकारी कोई दूसरा बाजार नहीं है। यह भारत की आर्थिक वृद्धि के सफर का एक नया दौर है।’ उन्होंने कहा कि सड़क, बंदरगाह और हवाईअड्डों जैसे बुनियादी ढांचे क्षेत्र में अगले कुछ वर्षों में असाधारण वृद्धि होगी। हमने देश में 100 नए हवाई अड्डे तैयार किए हैं।आगामी 10 वर्षों में 65 अरब डालर के निवेश से 100 और हवाईअड्डों का निर्माण किया जाएगा।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.