जरूरतमंद बच्चों को बांटीं 10 हजार नई किताबें

( 3531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

जरूरतमंद बच्चों को बांटीं 10 हजार नई किताबें वाशिंगटन। भारत की प्रमुख आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने अमेरिका में वंचित बच्चों को 10 हजार से अधिक नयी पुस्तकें दान की हैं। कंपनी ने ये पुस्तकें नैश्विले, डलास और टंपा में वंचित बच्चों को वितरित की गईं। विप्रो ने यह कार्यक्रम वंचित बच्चों को नई पुस्तकें, पढ़ाई-लिखाई का सामान तथा अन्य जरूरी सामान मुहैया कराने का काम करने वाली संस्था ‘फर्स्ट बुक’ के सहयोग से किया। आईटी कंपनी ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.