हंसा मेहता के योगदान को याद किया संयुक्त राष्ट्र ने

( 4526 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

हंसा मेहता के योगदान को याद किया संयुक्त राष्ट्र  ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुटेरेस ने भारतीय समाज सुधारक एवं शिक्षाविद् हंसा जीवराज मेहता के मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा वाले ऐतिहासिक दस्तावेज निर्माण में ‘‘महत्वपूर्ण’ योगदान के लिए उनकी सराहना की है।गुटेरेस, बृहस्पतिवार को संयुक्त राष्ट्र में आयोजित मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक प्रदर्शनी से संबंधित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज को आकार देने में महिलाओं ने अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, उदाहरण के तौर पर भारत की हंसा मेहता, जिनके बिना हम लोग केवल पुरु षों के अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा पर बात कर रहे होते, न कि मानवाधिकारों पर। इस प्रदर्शनी में मेहता सहित दूसरी प्रेरणादायी महिलाओं के योगदान को दर्शाया गया है।हंसा मेहता भारत की महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और उत्कृष्ट लेखिका थीं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.