परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे ईरान को -ट्रंप

( 5715 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 09:12

परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे ईरान को -ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ईरान को परमाणु हथियार हासिल नहीं करने देंगे।उन्होंने हनुक्का त्योहार के उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में आयोजित दावत के दौरान चु¨नदा यहूदी आगंतुकों से कहा कि वह विश्व में आतंकवाद के अग्रणी प्रायोजक को छूट नहीं दे सकते, वह एक ऐसा शासन है जो अमेरिका का बुरा चाहता है और इस्रइल को हमेशा धमकी देता है। जो धरती पर घातक हथियार हासिल करना चाहता है। ट्रंप ने यहूदी समुदाय से कहा कि अमेरिका अब उस ‘‘भयावह ईरान परमाणु समझौते’ से बाहर निकल आया है।उन्होंने कहा, वह एक भयावह समझौता था। वह कभी नहीं किया जाना चाहिए था। हमने ईरान पर अत्यंत कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। हम ईरान को कभी भी परमाणु हथियार या परमाणु बम हासिल नहीं करने देंगे। ट्रंप ने इस्रइल को ‘‘शक्तिशाली और शानदार देश’ बनाने के लिए यहूदी समुदाय की सराहना की। उन्होंने इस्रइल के प्रति अपने प्रशासन के समर्थन का संकल्प भी किया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.