कंगारुओं पर भारतीय गेंदबाजों का पलटवार

( 2489 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 06:12

कंगारुओं पर भारतीय गेंदबाजों का  पलटवार एडिलेड । अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आस्ट्रेलियाई शीर्षक्रम को सस्ते में समेट दिया जबकि तेज गेंदबाजों ने रनगति पर अंकुश लगाकर पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत का पलड़ा भारी कर दिया। आस्ट्रेलिया के लिए आखिरी सत्र में ट्रेविस हेड (नाबाद 61) और पैट क¨मस (10) ने 50 रन की साझेदारी की लेकिन आखिर में क¨मस के आउट होने से भारत ने फिर दबाव बना दिया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने 88 ओवर में सात विकेट पर 191 रन बना लिए थे। अश्विन ने 33 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट लिए। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए। मिशेल स्टार्क आठ रन बनाकर हेड के साथ क्रीज पर मौजूद थे। आस्ट्रेलिया भारत के पहली पारी के 250 रन से अभी भी 59 रन पीछे है और उसके तीन ही विकेट बाकी हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.