नकली नोट छापने के गौरखधंधे का फंडा फोड

( 7467 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 04:12

६ नकली नोटों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

नकली नोट छापने के गौरखधंधे का फंडा फोड कोटा(के.डी. अब्बासी)| कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने आज नकली नोट छापने के गौरखधंधे का फंडा फोड किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से ६ नकली नोट बरामद किए हैं जिनको यह कम्प्यूटर, स्केनर व कलर प्रिन्टर की मदद से छपाई कर रहे थे।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मील ने बताया कि हमें मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि दुर्गा बस्ती में दो व्यक्ति कमरा किराये से लेकर कम्प्यूटर के माध्यम से नकली नोट की छपायी कर रहे। उक्त सूचना पर थानाधिकारी जवाहर नगर मनोज सिंह सिकरवार, पुलिस निरीक्षक प्रमोद, हैड कानिस्टेबल सुभाषचन्द्र सहित ७ पुलिसकर्मियों की एक टीम का गठन किया जाकर उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश दी गई जहां से दो व्यक्ति जिनमें सावन कुमार पुत्री रमेश चंद जाति हरिजन उम्र २० वर्ष निवासी घोडे वाले बाबा सरकारी बैंक के पीछे थाना एवं उसका साथी विकास नरवाल पुत्र श्री मुकेश नरवाल जाति हरिजन उम्र २० वर्ष निवासी लक्ष्मी गेराज कृष्ण गली घोडे वाला कच्ची बस्ती कम्प्यूटर से नकली नोटों की छपाई करते हुए मिले। जिनके कब्जे से ५००-५०० रुपये के ६ नकली नोट व नोट छापने की सामग्री, ग्रीन पैन, काला मार्कर पैन, हरि टेप, पेपर कटर, स्केल, स्याही शीशी, कागज की रीम, कीपैड, लीड, एक्सटेन्शन कोड, माऊस कलर प्रिन्टर, सीपीयू, मोनिटर इत्यादि जिले जिनको जप्त किया जाकर दोनों मुल्जिमों को मौके पर गिरफ्तार किया गया व उनके विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है।






साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.