जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दिव्यांग, महिला एवं आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन

( 4458 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 04:12

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया दिव्यांग, महिला  एवं आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन उदयपुर / विधानसभा आमचुनाव 2018 के तहत मतदान दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिक ने शुक्रवार को उदयपुर शहर के पुलां स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में बने दिव्यांग मतदान केन्द्र का अवलोकन किया और वहां दिव्यांग कर्मियों से मतदान व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वहां दिव्यांग सहायतार्थ नियुक्त स्काउट गाइड वाॅलियंटर्स के कार्यों का भी सहाहना की।

इसके पश्चात कलक्टर श्री मल्लिक ने हिरणमगरी सेक्टर 11 के बालिका माध्यमिक विद्यालय में बने महिला मतदान केन्द्र तथा बलीचा में बने आदर्श मतदान केन्द्र का अवलोकन कर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां नियुक्त कर्मचारियों से चर्चा भी की। इससे पूर्व श्री मल्लिक ने स्वयं मताधिकार का प्रयोग करते हुए शहर के शास्त्री सर्कल स्थित गुरुनानक विद्यालय में मत डाला।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.