लोकतंत्र के त्यौहार में जबरदस्त उत्साह

( 2566 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 04:12

बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ-चढकर किया मतदान

लोकतंत्र के त्यौहार में जबरदस्त उत्साह कोटा(के.डी. अब्बासी) | राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए आज हुए मतदान में जहां प्रदेषभर में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला वहीं षिक्षा नगरी कोटा जिले की ६ विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह रहा। मतदान के दौरान कोटा उत्तर में बुजुर्ग मतदाता भी अलग-अलग अंदाज में अपने वोट के अधिकार को हांसिल करने पहुंचते रहे। घंटाघर निवासी ८० वर्शीय हमीदन को पालकी में बैठाकर लाया गया तो १०० वर्शीय जन्नत बाई भी व्हीलचेयर पर आई इसके अलावा ७८ वर्शीय मरियम को स्थानीय लोग राजसी अंदाज में सोफे पर बैठाकर लाये जिन्होंने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान के इस लोकतंत्र में अहम भूमिका निभाई। मतदान के लिए आज अलसुबह से ही बूथो पर वोट देने वालो की लम्बी-लम्बी कतारे नजर आई। निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केन्द्रो पर पुलिस के कडे इंतजाम थे वहीं संवेदषील इलाकों में लगातार पुलिस की गष्त रही। पूरे जिलेभर में छुटपुट घटनाओं को छोडकर मतदान षांतिपूर्ण रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.