सूर्य चढ़ने के साथ चढ़ा मतदान का ग्राफ

( 9801 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Dec, 18 04:12

 सूर्य चढ़ने के साथ चढ़ा मतदान का ग्राफ बांसवाड़ा विधानसभा के तहत शहर के मोहन कॉलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 66 पर प्रातः 10.35 बजे तक 818 मतदाताओं में से 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें 44 पुरुष तथा 33 महिला मतदाताओं ने मत डाले। इसी तरह आदर्श मतदान केन्द्र संख्या 66 पर प्रातः 9 बजे तक कुल 1392 मतदाताओं में से 77 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जिसमें 40 पुरुष तथा 37 महिलाएं शामिल थी।
शहर के हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केन्द्र संख्या 63-ए पर प्रातः 11 बजे तक कुल 796 मतदाताओं में से 140 मतदाताओं ने मत डाले। इसमें 83 पुरुष तथा 57 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह मतदान केन्द्र संख्या 64 पर प्रातः 11 बजे तक 1398 मतदाताओं में से 281, बुथ संख्या 63 पर 648 में से 149 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया।
इसी तरह 11.10 बजे तक शहर के राजकीय नूतन उमावि स्थित बुथ संख्या 68 पर 1237 में से 215, बुथ संख्या 69 पर 1388 में से 269, बुथ संख्या 70 पर 1223 में से 229 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
दिव्यांग मतदाताओं ने भी दिखाया उत्साह
विधानसभा चुनाव 2018 के तहत शुक्रवार को प्रातः 8 बजे मतदान शुरू होने के साथ ही महिला एवं पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया वहीं सुबह-सुबह ही शहर के राजकीय नूतन उमावि स्थित मतदान केन्द्र संख्या 70 पर दिव्यांग मतदाता भी अपने मताधिकार का उपयोग करते दिखे। इस मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं को उनके परिजनों के साथ ही स्काउट-गाइड वोलेन्टियर्स के सहयोग से बुथ के अंदर तक प्रवेश कराने में सहयोग करते देखा गया। इसी मतदान केन्द्र पर दुर्घटना में दोनों पांवों में फेक्चर हो जाने के कारण प्रवीण नामक मतदाता ने अपने परिजनों के साथ वॉकर के सहयोग बुथ के अंदर तक पहुंचे तथा अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी तरह यहां पर एक अन्य मतदाता अत्यधिक बीमार होने के बावजूद भी अपने परिजनों के साथ मतदान केन्द्र तक पहुंचा और मतदान की प्रक्रिया को पूर्ण कर लोकतंत्र के प्रति अपनी आस्था को व्यक्त किया।
कलक्टर व एसपी ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण:
मतदान दिवस को देखते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद और जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने जिला मुख्यालय के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। नूतन उमावि स्थित मतदान केन्द्र पर जिला पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने अवलोकन किया तथा मतदान प्रक्रिया के साथ ही मतदान केन्द्र पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मियों से शांति एवं कानून व्यवस्था की जानकारी ली।
मतदाताओं की लगी कतारें
विधानसभा चुनाव के तहत बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में स्थित मतदान केन्द्रों पर सुबह-सुबह ही मतदाताओं की कतारें देखी गई। शहर के मोहन कॉलोनी स्थित आदर्श मतदान केन्द्र, हाउसिंग बोर्ड स्थित मतदान केन्द्रों तथा राजकीय नूतन उमावि एवं शहर के बीच कुशलबाग मैदान में स्थित राउप्रावि के मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की कतारें लोगों के मतदान के प्रति उत्साह को प्रदर्शित कर रही थी।
पहली बार मतदान कर उत्साहित दिखी युवतियां:
कुशलगढ़ के आदर्श मतदान केन्द्र पर इस बार बड़ी तादाद में ऐसे वोटर्स भी थे जिन्होंने पहली बार मतदान किया। लोकतंत्र में भागीदारी को लेकर नवयुवा बेहद उत्साहित नजर आए। यहां पर पहली बार मतदान के लिए कॉलेज छात्राओं करिश्मा और रवीना भी खासी उत्साहित नजर आईं और उन्होंने केन्द्र पर मौजूद गोटियो के साथ सेल्फी भी खिंचवाई व इस लम्हें को यादगार बनाया।
सपरिवार ली सेल्फी:
कुशलगढ़ के आदर्श मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के लिए स्थापित सेल्फी पोईन्ट पर कई मतदाताओं ने मतदान के पश्चात गोटियो बने कलाकार के साथ एवं गोटियो के पोस्टर के सामने खड़े होकर सेल्फी ली। कई व्यक्तियों ने यहां पर परिवार के साथ भी सेल्फी लेने का आनंद लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.