पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को जेल

( 6619 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 10:12

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को जेल पाकिस्तान में लाहौर की एक जवाबदेही अदालत ने आशियाना आवास योजना मामले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ को बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। शरीफ को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने 15 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था और तब से कई बार उनकी हिरासत बढ़ाई जा चुकी है। पिछली बार 28 नवम्बर को उनकी हिरासत बढ़ाई गई थी। उनकी आठ दिन की हिरासत अवधि बृहस्पतिवार को समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां एनएबी ने उनकी हिरासत को और बढ़ाने की मांग की। अदालत ने एनएबी की हिरासत की मांग को रद्द कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब उनकी अगली पेशी 13 दिसम्बर को होगी।शरीफ के वकील अमजद परवेज ने बताया कि उनके मुवक्किल के 2011 से 2017 तक के वित्तीय लेन-देन कर रिटर्न के रिकॉर्ड में स्पष्ट कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा,‘‘कर कानून के तहत नागिरकों को मिले उपहारों का ब्योरा देने की जरूरत नहीं होती।’ उन्होंने कहा कि शरीफ ने अपने निजी खाते से पैसे निकाले, जो कि पाकिस्तानी कानून के तहत अपराध नहीं है। उन्होंने दलील दी कि इसका कोई सबूत नहीं है कि शरीफ ने अपनी आय से अधिक कोई खर्च किया हो। परवेज ने कहा कि अगर शहबाज अपने आयकर रिटर्न से अधिक खर्च करते तो अपराध होता। उन्होंने अदालत से एनएबी की हिरासत बढ़ाने की मांग को रद्द करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शरीफ को भ्रष्टाचार के मामले में इसलिए आरोपी बनाया गया है, क्योंकि वह राजनेता एवं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.