सुगम मतदान हेतु आवंटित वाहनों को रसद विभाग उपलब्ध कराएगा डिज़ल

( 2270 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 06:12

सुगम मतदान हेतु आवंटित वाहनों को रसद विभाग उपलब्ध कराएगा डिज़ल बांसवाड़ा| विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत दिव्यांग मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु आवंटित वाहनों को डिज़ल उपलब्ध कराने के जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. भंवरलाल ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेशानुसार बांसवाड़ा जिले में जिस मतदान केन्द्र पर 10 से अधिक दिव्यांग मतदाता हो, उन्हें लाने एवं पुनः गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 40 वाहनों की व्यवस्था की गई है। आवंटित वाहनों के लिए जिला रसद अधिकारी द्वारा डिज़ल की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने बताया कि वाहन एवं डिज़ल मतदान बुथ के वाहन प्रभारी को आवंटित किया जाए। इन वाहनों का उपयोग केवल दिव्यांग मतदाताओं को सुविधा देने के लिए ही किया जाए। वाहन का दुरुपयोग होने पर जिला रसद अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.