बड़ोदिया में ‘गोटियो’ के नेतृत्व में घर-घर जाकर की मतदान की मनुहार

( 13200 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 06:12

बड़ोदिया में ‘गोटियो’ के नेतृत्व में घर-घर जाकर की मतदान की मनुहार बांसवाड़ा| कार्टून करेक्टर ‘गोटियो’ के प्रति लोगों की दिवानगी चरम पर है और पिछले माह भर में हजारों लोग इस करेक्टर के फेन बन गए हैं। गुरुवार को बड़ोदिया गांव में एक ऐसा ही नज़ारा दिखाई दिया जब गांव के कुछ युवाओं ने एक साथी को ‘गोटियो’ की वेशभूषा में तैयार किया और मतदान के लिए मनुहार के एक पर्चे को घर-घर, हर दुकान और थड़ियों तक जाकर बांटा तथा मतदान करने की मनुहार की।
गांव के ग्रुप पहल मित्र मंडली ने जनहित में विधानसभा आम चुनाव 2018 के लिए जन-जागरूकता के लिए घर-घर जाकर चुनाव में अनिवार्य मतदान करने के लिए जनसम्पर्क किया और लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया। घर-घर पेम्पलेट बांटे और पीले चावल रखकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मतदान के इस महापर्व को 7 दिसम्बर पर निकटतम बुथ पर वोट देने में पहल ग्रुप के अमरसिंह मेतवाला, महेश टेलर, मुकेश टेलर, मनोहर टेलर, जनक सोनी, प्रदीप प्रजापत, पृथ्वीसिंह राठौड़, त्रयम्बकेश्वर टेलर, देवा बुनकर आदि शामिल थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.