सी-विजिल ऐप पर कर सकेंगे शिकायत

( 4671 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 06:12

सी-विजिल ऐप पर कर सकेंगे शिकायत बारां । विधानसभा आम चुनाव 2018 के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा शराब व पैसे के वितरण, गिफ्ट देना, अनुमति के बिना पोस्टर बैनर लगाना, धार्मिक या साम्प्रदायिक भाषण देना आदि मतदाता को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु मोबाईल सी-विजिल ऐप का नवाचार लागू किया है जिस पर आम नागरिक शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।
सी-विजिल ऐप को मोबाईल के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद व्यक्ति को अपने फोन नंबर या ई-मेल आईडी से इसमें रजिस्टर करना होगा। इस प्रकार सी-विजिल ऐप डाउनलोड कर नामांकन के पश्चात शिकायत के सबूत के तौर पर फोटो और वीडिया भी इस ऐप पर अपलोड किए जा सकेंगे। शिकायतकर्ता को एक ग्रिवांस नंबर मिलेगा इसके मद्द से वह अपनी शिकायत के स्टेटस की जानकारी ले सकेगा शिकायत अपलोड होने के बाद सी-विजिल का सिस्टम अपने स्तर पर जांच करेगा। इस सिस्टम पर एक बाद शिकायत स्वीकृत होते ही जिला नियंत्रण कक्ष में सूचना पहुंच जाएगी और यहां से उड़न दस्तों को कार्यवाही के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.