चार मतदान केन्द्रों पर महिलाएं संभालेंगी कमान

( 5203 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 06:12

चार मतदान केन्द्रों पर महिलाएं संभालेंगी कमान बारां । विधानसभा आम चुनाव के तहत बारां जिले के चारांे विधानसभा क्षेत्रों में चार महिला मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर मतदान से संबंधित सभी व्यवस्थाओं के लिए पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कार्मिक महिलाएं होंगी। इसके साथ ही चार मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र में सेमीनार हॉल कृषि विज्ञान केन्द्र अन्ता को मॉडल एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अन्ता कमरा नंबर तीन को महिला मतदान केन्द्र के रूप में तैयार किया गया है। किशनगंज में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसथूनी को मॉडल तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज कमरा नम्बर एक को महिला मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया गया है।
इसी तरह बारां-अटरू में सहकार भवन बारां को मॉडल तथा सौरभ उच्च माध्यमिक विद्यालय कुम्हारों के नोहरे के पास बारां को महिला मतदान केन्द्र बनाया है। छबड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारई को मॉडल केन्द्र तथा श्री दानमल राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद थाने के सामने कमरा नंबर तीन को महिला मतदान केन्द्र स्थापित किया गया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.