बड़गांव पंचायत समिति के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर स्वीप नवाचार

( 9660 बार पढ़ी गयी)
Published on : 07 Dec, 18 06:12

मतदाताओं का करेंगे स्वागत, मिलेगी सुविधाएं

बड़गांव पंचायत समिति के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर स्वीप नवाचार उदयपुर| लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव -2018 में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु स्वीप नवाचार के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। इसी की प्रेरणा लेकर पंचायत समिति बडगांव की लखावली, कडिया, कठार, लोसिंग, शोभागपुरा एंव ढीकली ग्राम पंचायतों में स्वीप नवाचार के तहत विभिन्न कार्य करवाये जा रहे हैं।

पंचायत समिति बडगांव के विकास अधिकारी केदार प्रसार वैष्णव ने बताया कि पूरे मतदान केन्द्र को शादी समारोह के पांडाल की तरह सजाया है, उसी प्रकार पूरे मतदान केन्द्र को दुल्हन-सा सजाया जा रहा है। मतदान दिवस पर आने वाले समस्त मतदाताओं का तिलक व मेवाडी उपरणा पहना कर स्वागत किया जाएगा। समस्त मतदाताओं के परिवार को मत डालने का आमऩ्त्रण पत्र पीले चावल के साथ घर-घर भिजवाये गये। मतदान दलों के लिये स्वच्छ जल (केम्पर), बिस्तर व खाने की सुविधा की गई। अत्याधिक मतदाताओं के आने पर मतदाताओं के लिये प्रतिक्षालय बनवाया गया। दिव्यांग मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्रों पर लाने व ले जाने तथा मतदान केन्द्र तक पहुॅंचने के लिये रेम्प एंव व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई। मतदाताओं के लिये सेल्फी काॅर्नर (पाॅइन्ट) बनवाया गया है। ग्राम पंचायतों के सभी भागलों, मोहल्लों में मतदान की अपील तथा थीम सोंग का प्रचार-प्रसार लाउड स्पीकर के माध्यम से किया जा रहा है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.